होम अजब गजब भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया...

भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया, यूके जाने की फिराक में थी

0

अमृतसर, (punjabprotv) : भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया. वह लंदन जाने की फिराक में थी. लेकिन फ्लाइट में बैठने से पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया. अभी अमृतपाल सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है. अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर के खिलाफ देशभर में अभी कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है.

किरणदीप कौर यूके की नागरिक है, इसलिए यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उसके पासपोर्ट की भारत में कितनी मियाद थी. सूत्रों का कहना है कि पुलिस इस बारे में जानने की कोशिश कर रही है कि वह कितने समय के लिए पासपोर्ट पर भारत में रह सकती थी. किरणदीप कौर ने पहले दिए एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि दो माह बाद उन्हें भारत छोड़ना पड़ेगा.

अमृतपाल ने इसी साल 10 फरवरी को किरणदीप से की थी शादी

अमृतपाल सिंह ने इसी साल 10 फरवरी को यूके में रहने वाली इस एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी. दोनों की शादी को बड़े गुपचुप तरीके से अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किया गया था. इस शादी के ज्यादा फोटोग्राफ्स भी नहीं हैं.

पिछला लेखबड़ी खबर : पंजाब में कोविड वैक्सीन हुई खत्म, टीकाकरण के बिना विदेश जाना हुआ मुश्किल, पढ़ें क्या बोले सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह
अगला लेखपंजाब की जेल में मुख्तार अंसारी पर खर्चे गए 55 लाख रुपए, गुस्साए सीएम भगवंत मान ने फाइल वापस भेजी, पढ़ें