होम अजब गजब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया 8वीं के रिजल्ट का ऐलान, एक...

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया 8वीं के रिजल्ट का ऐलान, एक ही स्कूल की दो छात्राएं रही टॉपर , पढ़ें

0

मोहाली ,  (punjabprotv) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 8वीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। रिजल्ट में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने ही बाजी मारी है। मानसा के बुढलाडा की लवप्रीत कौर 100 प्रतिशत नंबर लेकर पहले और बुढलाडा की ही गुरअंकित कौर 100 प्रतिशत नंबर लेकर दूसरे नंबर पर रही। ये दोनों सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुढलाडा में पढ़ती है। वहीं लुधियाना की समरप्रीत कौर 99.67 प्रतिशत नंबर लेकर तीसरे नंबर पर रही। पहले और दूसरे स्थान पर आने वाली लवप्रीत और गुरअंकित कौर एक ही स्कूल और एक ही क्लास की स्टूडेंट रही हैं।

पिछला लेखपंजाबी गायक करण औजला के मैनेजर शारपी घुम्मण को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला
अगला लेखबड़ी खबर : कनाडा में 17 करोड़ रुपए की गाड़ियां चुराने के मामले में 47 पंजाबी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर