चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब में गर्मी के मौसम में बिजली की संभावित कमी से निपटने के लिए मंगलवार से दफ्तरों का समय बदल गया है। मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे से सरकारी दफ्तर खुल गए थे और दोपहर पूरे 2 बजे बंद हो गए थे। सीएम भगवंत मान भी समय से अपने आफिस पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी काफी होने वाली है। तीन महीनों के लिए यह अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है। आफिस का समय बदलने से लोगों का बड़ा फायदा होगा। सुबह लोग आसानी से अपना काम कर पाएंगे। 21 जून से दिन बड़े हो जाएंगे।
सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे पास बिजली नहीं है। हमारी कोशिश यह है कि सनलाइट का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। 2 बजे आफिस बंद हो जाएंगे तो पीक अवर पर लोड बचेगा। हर महीने 16 से 17 करोड रुपये बिजली के बिल के रूप में सरकारी दफ्तरों से बचेगा। सीएम ने साफ किया कि इंडस्ट्री और घरेलू एरिया के लोगो को बिजली का कट सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं धान की बिजाई के लिए पूरा को 10 घंटे की भी दी जाएगी। किसानों को फायदा होगा। सीएम ने कहा की उनकी तरफ से दो बार सरकारी विभागों को रिमाइंडर भेजे गए थे। ऑफिस इस परिवर्तन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाए।