जालंधर, (punjabprotv) : जालंधर कैंट मंडल 13 के पूर्व महासचिव और मंडल 14 से वर्तमान उपाध्यक्ष तिलक राज शर्मा मंगलवार को बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।इस मौके पर कैबिनेट व पर्यटन और संस्कृति मंत्री अनमोल गगन मान, राजविंदर कौर थियाड़ा और जगबीर सिंह बराड़ भी मौजूद रहे।