होम अजब गजब बड़ी खबर : कबड्डी परमोटर नीटू कंग पर कनाडा में चली गोलियां,...

बड़ी खबर : कबड्डी परमोटर नीटू कंग पर कनाडा में चली गोलियां, पंजाब के कबड्डी गैंगस्टरवाद से जुड़ा है मामला

0

सरी, (punjabprotv) : इस समय की बड़ी खबर कनाडा के सरी से आ रही है। कनाडा में नेशनल कबड्डी एसोसिएशन के मुख्य कर्ताधर्ता नीटू कंग को गोलियां मारी गई है, जिसमें उनकी मौत हो जाने की खबर है। वारदात कनाडा के वैंकुवर के सरी में हुई। वारदात उस समय हुई जब नीटू तैयार होकर घर से निकल रहे थे।

इस वारदात को पंजाब के कबड्डी गैंगस्टरवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। नीटू पंजाब के जालंधर जिले में पड़ते नकोदर के गांव उग्गी के रहने वाले थे। कबड्डी के लिए नीटू ने कई बड़े कार्य करवाए हैं।

पिछला लेखफिरोजपुर के डीसी की पत्नी ने किया फर्जीवाड़ा, सरकार से लिया 1.17 करोड़ रुपए का मुआवजा, केस हुआ दर्ज, पढ़ें पूरी खबर
अगला लेखखालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की गोलियां मारकर हत्या, पढ़ें