सरी, (punjabprotv) : इस समय की बड़ी खबर कनाडा के सरी से आ रही है। कनाडा में नेशनल कबड्डी एसोसिएशन के मुख्य कर्ताधर्ता नीटू कंग को गोलियां मारी गई है, जिसमें उनकी मौत हो जाने की खबर है। वारदात कनाडा के वैंकुवर के सरी में हुई। वारदात उस समय हुई जब नीटू तैयार होकर घर से निकल रहे थे।
इस वारदात को पंजाब के कबड्डी गैंगस्टरवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। नीटू पंजाब के जालंधर जिले में पड़ते नकोदर के गांव उग्गी के रहने वाले थे। कबड्डी के लिए नीटू ने कई बड़े कार्य करवाए हैं।