होम देश जालंधर वेस्ट से आई इस तस्वीर के हैं कई मायने, एक साल...

जालंधर वेस्ट से आई इस तस्वीर के हैं कई मायने, एक साल पहले एक-दूसरे के खिलाफ थे, आज सीएम के साथ सब इक्ट्ठे

0

जालंधर, (punjabprotv) : जालंधर लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग को तीन दिन रह गए हैं, जिसके चलते चुनाव प्रचार भी खूब तेज हो गया है। रविवार सुबह सतगुरु संत कबीर मंदिर भार्गव कैंप में मुख्यमंत्री भगवंत मान नतमस्तक हुए और श्रद्धालुओं से मुलाकात की। पिछले दिन मुख्यमंत्री ने भार्गव कैंप में रोड शो किया था लेकिन समय में देरी के कारण वो कबीर मंदिर नहीं जा पाए थे। रविवार को सीएम ने संत कबीर मंदिर में माथा टेका।

इस दौरान एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई, जिसके कई मायने हैं। एक साल पहले जो नेता एक-दूसरे के खिलाफ थे और एक दूसरे को जमकर कोसते थे, आज सीएम मान के साथ एक साथ नजर आए। इस तस्वीर में आप उम्मीदवार सुशील रिंकू के साथ विधायक शीतल अंगुराल, कमलजीत सिंह भाटिया, प्रवेश टांगरी, मोहिंदर भगत, कीमती भगत व अन्य नेतागण नजर आए। शीतल को छोड़कर बाकी सभी ने हाल ही में आप ज्वाइन की है।

पिछले साल शीतल अंगुराल भाजपा में थे। बाद में वह आप में आ गए थे। वहीं कमलजीत भाटिया, कीमती भगत और प्रवेश टांगरी अकाली दल में थे जबकि मोहिंदर भगत भाजपा में थे। रिंकू के कांग्रेस से आप में आने के बाद ये भी आप में आ गए थे।  उप-चुनाव में जिस तरह नेताओं ने अपना दल बदला है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि राजनीति में सबकुछ संभव है।

पिछला लेखअमेरिका में फिर दहशतगर्दी : टेक्सास के मॉल में बंदूकधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, खरीददारी करने आए 9 लोगों की मौत
अगला लेखअमृतसर में दरबार साहिब के पास हुए धमाके को लेकर सामने आई ये बड़ी वजह, पढ़ें