लुधियाना, (punjabprotv) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। जोगिंदर नगर इलाके में सोमवार को कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा बाड़ेवालियां की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुक्खा बाड़ेवालियां के पुराने साथियों ने उसे विवाद को सुलझाने के खातिर घर बुलाया था और वहां कहासुनी के दौरान उस पर गोलियां बरसा दीं। सुक्खा के पुराने दोस्त रोहित उर्फ ईशू के भी सिर पर गोली लगी है। उसे परिवार वालों ने डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सुक्खा के साथ आया युवक फरार होने में कामयाब रहा। उक्त युवक कौन था… अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि कई वारदातों में नाम आने के कारण सुक्खा का ईशू और उसके साथियों से विवाद चल रहा था। ईशू और उसका परिवार सुक्खा से बात कर विवाद को सुलझाने की कोशिश में था। दो दिन से उसे फोन कर बुलाया जा रहा था। सुक्खा के साले राहुल ने बताया कि सोमवार की सुबह सुक्खा को फिर से ईशू और उसके परिवार वालों ने फोन कर बुलाया।
सुक्खा परिवार वालों को यह बता कर आ गया कि वह आज सबकुछ खत्म करके ही आएगा। वह अपने एक साथी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर ईशू के घर पहुंचा। वहां बब्बू नाम का युवक भी आ गया। सभी ऊपर बने कमरे में जाकर बात करने लगे। इसी दौरान बहसबाजी होने लगी और गोलियां चलने लगीं। ईशू ने अपने पास रखे अवैध हथियार से उस पर गोलियां बरसा दी। गोलियां सुक्खा की छाती और पेट में लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ईशू को भी गोली लगी है। उसे परिवार वालों ने अस्पताल पहुंचाया।