अमृतसर, (punjabprotv) : पंजाब के अमृतसर में हुए बम धमाकों और जालंधर उप चुनाव को देखते हुए पंजाब पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने पूरे राज्य में एक स्पेशल ऑपरेशन विजिल चलाया है। इसके तहत सारे रेलवे स्टेशनों और संवेदनशील स्थानों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस की नजर है।
इस ऑपरेशन की खास बात यह है कि पंजाब पुलिस हेड क्वार्टर के सीनियर अधिकारियों को जिलों में भेजा गया है। सभी जिलों में वह इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं। पुलिस की कोशिश है कि पंजाब के माहौल को बिगड़ने से रोका जाए। साथ ही लोगों के अंदर पुलिस के प्रति विश्वास पैदा किया जाए।