होम अजब गजब आतंकी हमले की आशंका के बाद NIA व NSG जांच के लिए...

आतंकी हमले की आशंका के बाद NIA व NSG जांच के लिए अमृतसर पहुंची, MHA ने मांगी रिपोर्ट

0

अमृतसर, (punjabprotv) : पंजाब के अमृतसर में दरबार साहिब के पास हैरिटेज मार्ग पर 32 घंटों में दो धमाकों के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) ने जांच शुरू कर दी है। देर रात NIA की टीम के बाद मंगलवार सुबह NSG की टीम भी हैरिटेज मार्ग पहुंची। इस मामले में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स भी सख्त कदम उठाने के मूड में हैं। MHA ने डीजीपी पंजाब से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है। जिसे डीजीपी पंजाब को आज शाम तक भेजना है।

NSG टीम घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट करने के साथ पूरे एरिया का मुआयना कर रही है। इससे पहले NIA की टीम ने भी घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट किया था। हैरिटेज मार्ग पर हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस अभी तक कारणों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस इस मामले को आतंकी हमले, शरारत या पर्सनल कारण तीनों तथ्यों को ध्यान में रख जांच कर रही है। लेकिन NIA और NSG की एंट्री से आतंकी मॉड्यूल के होने की संभावना अधिक बढ़ गई है। हालांकि NIA और NSG की टीम ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया है।

पिछला लेखपंजाब सरकार के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की वीडियो मामले की SIT करेगी जांच, DIG के नेतृत्व में बनी टीम, पीड़ित को मिलेगी सुरक्षा, पढ़ें पूरा मामला
अगला लेखअमृतसर धमाकों के बाद पंजाबभर में चलाया जा रहा ऑपरेशन विजिल, सड़कों पर उतरे अधिकारी, पढ़ें