होम अजब गजब जालंधर : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने...

जालंधर : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने CBSE परीक्षा में किया कमाल, 98.6 प्रतिशत तक अंक किए हासिल, पढ़ें

0

जालंधर, (punjabprotv) : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड ने 2022-23 की सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 24 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक, 103 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक व 209 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

ग्रीन मॉडल टाऊन की बारुनी अरोड़ा ने 98.6% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अर्पित गुप्ता ने 98.4% अंक लेकर द्वितीय स्थान जबकि अजितेश सोफत 98% प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। लोहारां ब्रांच के चिन्मय अरोड़ा 96.2 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम,हिताक्षी जैन 95.8 % अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा प्रियांशिका विज 95.4% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।

नूरपुर रोड से विवेक मनी 95 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, अर्जुन सिंह ठाकुर 93 % अंक लेकर द्वितीय स्थान पर व नवतेज सिंह 92.4 % अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। कैंट जंडियाला रोड में गुनिका 94 % अंक लेकर प्रथम रही। तृषा अरोड़ा 93 % अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा सरविंद्र दादरा 92 % अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।

ग्रीन मॉडल टाऊन में विभिन्न विषयों में अधिकतम 100 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है – मैथ्स विषय में कुल 9 विद्यार्थी, साइंस में 1, सामाजिक विज्ञान में 3, पंजाबी विषय में 3, मार्केटिंग में 1 व आई. टी. में 5 विद्यार्थी। प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन) कुमारी शालू सहगल (लोहारां), श्रीमती मीनाक्षी शर्मा (नूरपुर रोड), श्रीमती सोनाली मनोचा (कैंट जंडियाला रोड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसेंट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

———————–

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई बोर्ड 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम

जालंधर, (punjabprotv) : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई) द्वारा वर्ष 2022-23 के घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा नूरपुर रोड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए 13 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 59 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 169 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

ग्रीन मॉडल टाऊन ब्रांच में नॉन मेडिकल में आशना शर्मा ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया,आयूष कालिया ने 96.4 प्रतिशत तथा ज्येष पंडित ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। कॉमर्स में ग्रीन मॉडल टाऊन की सृष्टि गोयल 96.4 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही जबकि महक गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा अनीश सिक्का ने 95 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेडिकल में गौरांगी कोहली ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, श्रेया मोहन 95.4 प्रतिशत हासिल कर द्वितीय स्थान पर और वंश चड्ढा 95.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे।

लोहारा ब्रांच में कॉमर्स में पूर्वी तलवार ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान व गज़ल ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ह्यूमैनिटीज में यशवी 94.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही। पेंटिंग में कुल 8 विद्यार्थियों ने, मैथ्स में 1विद्यार्थी , अकाउंट्स में 1 व कैमिस्ट्री में 1 विद्यार्थी ने अधिकतम अंक 100 प्राप्त किए। सभी स्कूलों के प्राचार्यों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित किया। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

पिछला लेखबड़ी खबर : सीएम भगवंत मान का उद्योगपतियों के लिए बड़ा ऐलान, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब, पढ़ें
अगला लेखजालंधर की राजनीति में बड़ा उलटफेर, आप के सुशील रिंकू की जीत हुई निश्चित, कांग्रेस को झटका