होम अजब गजब पंजाब में बिजली महंगी होने पर सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा...

पंजाब में बिजली महंगी होने पर सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, बोले-घबराने की जरुरत नहीं…., पढ़ें पूरी खबर

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब में बिजली महंगी होने पर सीएम भगवंत मान ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बिजली दरों की खबर लोगों तक पहुंचने के तुरंत बाद सीएम ने कहा कि बढ़ी हुई बिजली दरों का सारा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी। जनता पर बढ़ी हुई नई दरों का बौझ नहीं पड़ेगा। यानि कि 16 मई से बिजली की जो दरें बढ़ेंगी, उसका असर जनता पर नहीं होगा।

पिछला लेखचुनाव खत्म होते ही पंजाब में महंगी हो गई बिजली, नई दरें 16 मई से होंगी लागू, पढ़ें
अगला लेखधान के सीजन के लिए हम पूरी तरह से तैयार, 10, 16, 19 और 21 जून को राज्य में चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी धान की बिजाई : भगवंत मान