नकोदर, (punjabprotv) : इस समय की बड़ी खबर जालंधर के नकोदर से आ रही है। नकोदर से आप विधायक इंदरजीत कौर मान के बेटे को धमकी भरा मैसेज मिला है। नकोदर के सदर थाना में धारा 384, 506 आईपीसी के अधीन केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में नकोदर से विधायक इन्द्रजीत कौर के बेटे अमनदीप सिंह ने कहा कि 10 मई की सुबह उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। इसके पश्चात किसी और नंबर से मिस्ड कॉल आई। लेकिन बाद में वो नंबर नॉट अवेलबल आता रहा।
फोन करने वाले ने मारने की धमकी दी है। ये मामला चुनाव से जुड़ा बताया जा रहा है। इसमें किसी गैंगस्टर का कोई संबंध नहीं है। बता दें कि कुछ माह पहले नकोदर में ही कपड़ा व्यपारी टिम्मी चावला को भी गैंगस्टरों ने धमकी दी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था, जिसके बाद गैंगस्टरों ने सरेबाजार टिम्मी चावला और उसके गनमैन को गोलियां मार दी थी।