नई दिल्ली, (punjabprotv) : अंबाला से बीजेपी के सांसद रतन लाल कटारिया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह (18 मई) को पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली. कल ही उनसे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अस्पताल में मुलाकात की थी, आज उनके निधन के बाद से प्रदेश के उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई.
हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है. लिखा-पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है. समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए उन्होंने हमेशा संसद में आवाज उठाई.