होम अजब गजब यूके जा रही बुजुर्ग महिला से अमृतसर एयरपोर्ट पर लोडर ने धोखे...

यूके जा रही बुजुर्ग महिला से अमृतसर एयरपोर्ट पर लोडर ने धोखे से लूटे गहने, लंदन पहुंचकर हुआ खुलासा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें

0

अमृतसर, (punjabprotv) : श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजासांसी, अमृतसर से लंदन जा रही एक बुजुर्ग महिला यात्री की सहायता करते समय लोडर द्वारा धोखे से जेवरात चोरी कर लिए गए। यह सहायक लोडर बुजुर्ग महिला यात्री को जांच के बहाने टर्मिनल हॉल के अंदर ले गया और बाद में धोखे से महिला यात्री के दो कंगन उतार दिए और बुजुर्ग महिला से कहा कि आपका सामान पर्स में रख दिया है।

इसके बाद महिला अमृतसर से लंदन के लिए रवाना हो गई। फ्लाईट में उसने बैग देखा तो उसमें गहने नहीं थे। लंदन पहुंचकर उन्होंने अपनी बेटी को इस बात की जानकारी दी। बेटी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेवरात समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र गुरलाल सिंह निवासी उमरपुरा अजनाला, जिला अमृतसर के रूप में हुई है।

पिछला लेखकेबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने 264 करोड़ रुपए की 176 एकड़ सरकारी पंचायती ज़मीन छुड़वाई, पढ़ें
अगला लेखसीएम भगवंत मान ने चरणजीत चन्नी को दी 31 मई दोपहर 2 बजे तक डैडलाइन, बोले-खिलाड़ी का नाम खुद बता दो नहीं तो मैं…