न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : कनाडा के ब्रैम्पटन में पंजाबी युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई है। राजपुरा के बनूड़ की रहने वाली कोमलप्रीत कौर दो महीने पहले ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कनाडा गई थी। भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर वह अपने दोस्तों के साथ काम पर जा रही थी, तभी रास्ते में चार वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर से कोमलप्रीत की गाड़ी का दरवाजा खुल गया और वह सड़क पर जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो माह पहले हुई थी पिता की मौत
कोमलप्रीत कौर की मौत की खबर से घर में मातम पसर गया। दो महीने पहले कोमलप्रीत के पिता जोधा सिंह की कैंसर से मौत हो गई थी। उसके बाद कोमलप्रीत और उसके भाई दीदार सिंह को उनकी मां ने सुनहरे भविष्य की खातिर कनाडा भेज दिया। पति की मौत से गम में डूबी मां को बेटी की मौत ने पत्थर कर दिया है। उसकी मां ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्र से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी के शव को घर लाने का इंतजाम किया जाए।