जालंधर, (punjabprotv) : पंजाब-हरियाणा और जम्मू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. करीब 11 बजकर 23 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जालंधर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. जालंधर के अलावा पंजाब के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र बताया जा रहा है, जहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है. भूकंप के बाद कुछ देर के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.