होम अजब गजब बड़ी खबर : सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार की Z+ सिक्योरिटी...

बड़ी खबर : सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार की Z+ सिक्योरिटी लेने से किया इनकार, पढ़ें वजह

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब के CM भगवंत मान ने केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई जाने वाली जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। बीते सप्ताह ही केंद्र सरकार ने अमृतपाल सिंह मामले के बाद पैदा हुए हालातों को देखते हुए यह फैसला किया था। CM मान की सुरक्षा टीम ने गुरुवार को केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर अपना पक्ष भेज दिया है।

CM मान ने कहा है कि उन्हें पंजाब और दिल्ली में जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत नहीं है। उनके लिए पंजाब पुलिस और CM सुरक्षा की स्पेशल टीम ही काफी है। सुरक्षा टीम ने तर्क दिया है कि पंजाब और दिल्ली में 2-2 सुरक्षा चक्र (पंजाब पुलिस व CRPF) होने की वजह से प्रॉब्लम हो सकती है। उन्होंने लिखा कि 2 कमांड की वजह से सुरक्षा में नुकसान हो सकता है।

25 मई को ही केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला VVIP सुरक्षा से संबंधित खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया था। VVIPs Z प्लस सुरक्षा की बात करें तो इसमें 55 कमांडो होते हैं। जिनमें 10 NSG कमांडो को भी जोड़ा जाता है। अधिकतर यह कमांडो CRPF के होते हैं।

पिछला लेखभगवंत मान सरकार ने पंजाब में मार्किट कमेटी के 66 और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के 5 नए चेयरमैन लगाए, देखें लिस्ट
अगला लेखअजीत अखबार के संपादक डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द को हाईकोर्ट से मिली थोड़ी राहत, पढ़ें