जालंधर, (punjabprotv) : डीसी दीपशिखा शर्मा ने जालंधर में धारा 144 लागू कर दी गई है। डीसी की तरफ से जारी पत्र के अनुसार कई जत्थेबंदियों की तरफ से हर बार की तरह 1 जून से 7 जून तक आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी का हफ्ता मनाया जा रहा है। इसके चलते 2 जून से 10 जून तक जालंधर में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके तहत अब किसी भी जगह पर पांच से ज्यादा लोगों का इकट्ठ नहीं हो सकता। इसके अलावा लाइसेंसी हथियार, विस्फोटक पदार्थ, ज्वलनशील वस्तुएं, तेजधार हथियार जैसे तलवारें, टकुए, किरपानें भी लोग अपने साथ लेकर नहीं चल सकेंगे। अगर इन आदेशों की कोई अवेहलना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।
