होम अजब गजब ओडिशा के बालासोर में बड़ा रेल हादसा, अब तक 207 लोगों की...

ओडिशा के बालासोर में बड़ा रेल हादसा, अब तक 207 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा यात्री घायल, रेस्कयू ऑपरेशन जारी

0

बालासोर, (punjabprotv) : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम को बड़ा रेल हादसा हो गया. कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ, जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. रेस्कयू टीम बचाव कार्य में जुटी है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो ओडिशा सरकार के संपर्क में है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.

ओडिश के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया कि इस रेल हादसे में 207 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जेना ने कहा कि घायल यात्रियों को सोरो और गोपालपुर सीएचसी में शिफ्ट किया गया है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अच्छी देखभाल और इलाज के लिए रेफर किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण एंबुलेंस के साथ बसों को भी लाया गया है.

जेना ने बताया कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है. करीब 600 से 700 बचावकर्मी काम कर रहे हैं. ये बचाव अभियान पूरी रात चलेगा. बालासोर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सारे इंतजाम कर दिए गए हैं.

पिछला लेखनवजोत सिंह सिद्धू से जफ्फी के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया बड़ा ट्वीट, सिद्धू परिवार को लेकर कही ये बात, पढ़ें
अगला लेखफरीदकोट से बड़ी खबर, मौजूदा आईजी के नाम पर एसपी गगनेश कुमार और डीएसपी ने ली 20 लाख रुपए रिश्वत, पांच के खिलाफ केस दर्ज