होम अजब गजब अमृतसर में बच्चे को जन्म देने वाली 12 वर्षीय नाबालिग बच्चा छोड़...

अमृतसर में बच्चे को जन्म देने वाली 12 वर्षीय नाबालिग बच्चा छोड़ अस्पताल से भागी, मां-बाप और अटेंडेंट भी लापता

0

कपूरथला/अमृतसर, (punjabprotv) : कपूरथला की फगवाड़ा डिवीजन में बीते दिनों एक बच्चे को जन्म देने वाली 12 वर्षीय नाबालिग अस्पताल से फरार हो गई है। वहीं उसके मां-बाप और अटेंडेंट भी गायब है। नवजन्मा बच्चा अस्पताल में ही है। नाबालिग मां के फरार होने से अस्पताल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया।

इस मामले में अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। अब नाबालिग के भागने से केस का रूख बदल गया है। फगवाड़ा सदर प्रभारी उषा रानी के अनुसार 26 मई को एक नाबालिग लड़की ने फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में साढ़े पांच महीने की गर्भावस्था के बाद लड़के को जन्म दिया था। जच्चा बच्चा की हालत नाजुक होने के चलते दोनों को अमृतसर में बेबे नानकी मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में देखभाल के लिए शिफ्ट कर दिया गया था।

वहीं एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह ने एसएचओ उषा रानी को जांच अधिकारी नियुक्त किया। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह पिछले साल से मोहल्ला टिब्बी में अपने पिता के साथ रह रही थी। एक दिन सुबह जब वह खुले मैदान में शौच के लिए गई तो वहां एक अज्ञात युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एसएचओ के अनुसार लड़की के बयान पर केस दर्ज किया। बच्चे के जन्म के एक हफ्ते बाद लड़की उसे अस्पताल में छोड़कर चली गई है। उसके मां-बाप और अटेंडेंट भी लापता है। ऐसे में पुलिस अब नए एंगल से केस की जांच जुट गई है।

पिछला लेखपंजाब में गर्मियों की छुट्टियों के बावजूद 5 जून को खुलेंगे स्कूल, पढ़ें कारण
अगला लेखडॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द के समर्थन में हुई सभी पार्टियों की मीटिंग को लेकर सीएम भगवंत मान का शायराना अंदाज में ट्वीट, मजीठिया ने दिया जवाब, पढ़ें