नवांशहर, (punjabprotv) : इस समय की बड़ी खबर नवांशहर से आ रही है। जालंधर से चंडीगढ़ जा रहे बाबा बकाला से विधायक दलबीर सिंह टोंग हादसे का शिकार हो गए है। हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि विधायक खुद भी घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक विधायक दलबीर सिंह टोंग अपनी फार्च्यूनर कार से चंडीगढ़ जा रहे थे। नवांशहर के पास उनकी कार की सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि विधायक खुद भी घायल हो गए हैं।