होम अजब गजब काली पट्टियां बांधकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेल रही भारतीय...

काली पट्टियां बांधकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेल रही भारतीय टीम, जानें क्यों

0

लंदन, (punjabprotv) : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो गया। इंग्लैंड के लन्दन में द ओवल स्टेडियम में यह मैच शुरू हुआ। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

मैच से पहले भारतीय टीम ने ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। मौन रखते हुए टीम इंडिया ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। फील्डिंग करने के लिए आई टीम इंडिया ने इसके अलावा बाजुओं पर काली पट्टी भी बाँधी। भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और अम्पायरों ने भी काली पट्टी बाँधी है।

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 250 से भी ज्यादा लोगों की जान गई थी। काफी लोग घायल हुए थे। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के बच्चों को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने फ्री में शिक्षा मुहैया कराने की घोषणा की है।

पिछला लेखलुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों ने अनिश्चितकाल समय के लिए लगाया धरना, माहौल हो सकता है तनावपूर्ण
अगला लेखलुधियाना में कूड़े के ढेर में धमाका, वहां पड़ी बोतल में प्रेशर भरने से हुई घटना, एक घायल