होम अजब गजब नकोदर के सहज अस्पताल एवं डी-एडिक्शन सेंटर के मालिक डॉ. अमित बांसल...

नकोदर के सहज अस्पताल एवं डी-एडिक्शन सेंटर के मालिक डॉ. अमित बांसल के खिलाफ केस दर्ज, ये है आरोप, पढ़ें

0

नकोदर, (punjabprotv) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के नकोदर से आ रही है। नकोदर में बाबा मुराद शाह रोड पर स्थित सहज अस्पताल एवं सहज डी-एडिक्शन सेंटर के मालिक डॉ. अमित बांसल के खिलाफ narcotics drugs and psychotropic substances act 1985 और आईपीसी की धारा 465/467/471 के तहत केस दर्ज किया गया है। ये सभी धाराएं गैर-जमानती हैं।

जानकारी के मुताबिक डॉ. बांसल पर आरोप है कि नशा छुड़ाने के लिए मिलने वाली दवाईयों के साथ छेड़खानी की गई है। यानि कि जांच में ये बात सामने आई है कि 288000 गोलियां विभाग से ली गई और 287000 का रिकार्ड मिल गया, लेकिन 1000 गोलियों का कोई रिकार्ड नहीं मिला। यानि कि वह दवाईयां गायब है।

इसके अलावा एक अन्य मामले में सहज डी-एडिक्शन सेंटर ने दावा किया कि उन्होंने 144000 नारकोटिक गोलियां रुसान फार्मा को वापस भेज दी, मगर उसका कोई सबूत नहीं है। मतलब कि उन दवाईयों का भी कोई अता-पता नहीं है। इतना ही नहीं सेंटर के रिकार्ड पर भी कई बार छेड़खानी की गई है, जो गैर-कानूनी है। इसी के चलते बांसल को नामजद किया गया है। फिलहाल अभी डॉ. बांसल का इस संबंधी कोई बयान नहीं आया है।

पिछला लेखपंजाबी गायक अमृत मान के पिता के फर्जी सर्टीफिकेट मामले में एससी कमीशन ने पंजाब सरकार को जारी किया नोटिस, पढ़ें
अगला लेखसीएम भगवंत मान ने निभाया वायदा, कोरोना महामारी में ड्यूटी दौरान दम तोड़ने वाले पीआरटीसी के ड्राइवर के परिवार को सौंपा 50 लाख का चेक, पढ़ें