होम अजब गजब पंजाब के इस जिले में बनेगी देश की सबसे सुरक्षित जेल, कुख्यात...

पंजाब के इस जिले में बनेगी देश की सबसे सुरक्षित जेल, कुख्यात गैंगस्टर रखे जाएंगे, वहीं लगेगी अदालत, सीएम ने किया ऐलान

0

न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : पंजाब में 100 करोड़ रुपए की लागत से बड़ी जेल बनाने का ऐलान हो गया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना में ऐसी जेल बनाई जाएगी, जिसे देश की सबसे सुरक्षित जेल माना जाएगा। मान ने कहा कि इस डिजिटल जेल के ग्राउंड फ्लोर पर जजों का केबिन बनाया जाएगा और पहले फ्लोर पर समाज के लिए खतरा बने खतरनाक कैदियों को रखा जाएगा। मान ने बताया कि उक्त खतरनाक बंदियों की पेशी जेल के अंदर कोर्ट में होगी। इस जेल को बनाने के लिए केंद्र से 100 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। सीएम मान ने कहा कि हम जेलों में होने वाले अपराध को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

पिछला लेखहद है वैसै : कूड़ा उठाने वाले से चार हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था इंस्पेक्टर, विजिलेंस ने पकड़ा, पढ़ें हैरान करने वाला मामला
अगला लेखपंजाबी गायक अमृत मान के पिता के फर्जी सर्टीफिकेट मामले में एससी कमीशन ने पंजाब सरकार को जारी किया नोटिस, पढ़ें