चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब विधानसभा के 19 और 20 जून को बुलाए गए विशेष सत्र में राज्य सरकार दिल्ली में अफसरों के तबादलों और पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेकर आएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी 20 जून को पंजाब विधानसभा पहुंचेंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रस्ताव सदन में पेश कर सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब किसी और राज्य का मुख्यमंत्री पंजाब विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए मौजूद रहेगा। बता दें कि इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरीवाल देश भर में विभिन्न पार्टियों से समर्थन जुटा रहे हैं।