होम अजब गजब पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी...

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी हो सकते हैं शामिल, जानें वजह

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब विधानसभा के 19 और 20 जून को बुलाए गए विशेष सत्र में राज्य सरकार दिल्ली में अफसरों के तबादलों और पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेकर आएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी 20 जून को पंजाब विधानसभा पहुंचेंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रस्ताव सदन में पेश कर सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब किसी और राज्य का मुख्यमंत्री पंजाब विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए मौजूद रहेगा। बता दें कि इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरीवाल देश भर में विभिन्न पार्टियों से समर्थन जुटा रहे हैं।

पिछला लेखकेबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाले ने शिकायत ली वापस, पढ़ें
अगला लेखपंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लुधियाना में कैश वैन से करीब 8 करोड़ रुपए लूटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, डीजीपी और सीएम ने दी जानकारी