होम अजब गजब पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लुधियाना में कैश वैन से करीब...

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लुधियाना में कैश वैन से करीब 8 करोड़ रुपए लूटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, डीजीपी और सीएम ने दी जानकारी

0

लुधियाना, (punjabprotv) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। शहर में कैश वैन से 8.49 करोड़ रुपए लूटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच आरोपी अभी भी फरार है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा लुधियाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

कैश वैन डकैती मामले को 60 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया गया है. डकैती की योजना में शामिल 10 आरोपियों में से 5 की गिरफ्तारी कर ली गई है. इनसे पूछताछ जारी है. पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. वहीं सीएम मान ने भी ट्वीट करके पंजाब पुलिस की हौंसला अफजाई की है।

आपको बता दें कि 9 जून शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. लुधियाना के राजगुरू नगर में हुई इस घटना में 8 से 10 लुटेरे शामिल थे. इन लुटेरो ने एटीएम में कैश जमा करवाने वाली एजेंसी सीएमएस के कार्यालय में 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की डकैती को अंजाम दिया था. ये लुटेरे सीएमएस कार्यालय परिसर में खड़ी कैश वन लेकर फरार हो गए थे. कैश वैन को बाद में मुल्लापुर दाखा से बरामद कर लिया गया था. लेकिन कैश वैन में उस समय कोई कैश नहीं था.

पिछला लेखपंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी हो सकते हैं शामिल, जानें वजह
अगला लेखनितिन गडकरी ने मानी सीएम भगवंत मान की मांग, जालंधर-होश्यिारपुर रोड और आदमपुर फ्लाई-ओवर का काम पूरा करने का दिया भरोसा, सुशील रिंकू भी रहे साथ