होम अजब गजब कनाडा में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की गोलियां मारकर हत्या, भारत...

कनाडा में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की गोलियां मारकर हत्या, भारत सरकार निज्जर को घोषित कर चुकी थी आतंकवादी, पढ़ें

0

सरी, (punjabprotv) : कनाडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है. खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरी में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़ा था, जो भारत में प्रतिबंधित है. वह सरी में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब का अध्यक्ष था.

खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, वह पिछले कई सालों से कनाडा रह रहा था और वहां से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को हवा दे रहा था. निज्जर भारतीय जांच एजेंसियों के लिए पिछले एक साल में इसलिए और भी ज्यादा बड़ा सिरदर्द बन गया था क्योंकि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को विदेशों में लॉजिस्टिक और पैसा मुहैया करवाना शुरू कर दिया था.

कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को डेजिग्नेटिड टेरेरिस्ट यानी आतंकवादी घोषित किया था. निज्जर  के दो सहयोगियों को फिलीपींस और मलेशिया से कुछ महीनों पहले गिरफ्तार किया गया था.

पुजारी की हत्या का भी आरोप

इससे पहले साल 2022 में पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. एनआईए के मुताबिक, पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने रची थी. कनाडा में रहने वाला निज्जर KTF का प्रमुख था.

पिछला लेखसिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में आज बदलाव करेगी मान सरकार, सभी चेनलों पर होगा गुरबाणी का प्रसारण, SGPC ने जताया विरोध
अगला लेखपंजाब में अब ब्लड रिलेशन वालों के लिए पावर ऑफ अटार्नी होगी बिल्कुल फ्री, सिख गुरुद्वारा एक्ट समेत पढ़ें पंजाब केबिनेट के बड़े फैसले