चंडीगढ़, (punjabprotv) : भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़कर बैठी मान सरकार बड़ा एक्शन लेने जा रही है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने राज्यभर के तहसील दफ्तरों में जांच की, जिसमें 48 तहसीलदार/नायब तहसीलदार रिश्वतखोर पाए गए। ये लिस्ट सीएम भगवंत मान के पास पहुंच गई है और किसी भी समय इस पर एक्शन हो सकता है।
देखें लिस्ट
??