होम अजब गजब लुधियाना के अर्पण खन्ना कनाडा में बने सांसद, पीएम जस्टिन ट्रूडो की...

लुधियाना के अर्पण खन्ना कनाडा में बने सांसद, पीएम जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के उम्मीदवार को हराया, पढ़ें

0

लुधियाना, (punjabprotv) : कनाडा से पंजाबियों के मान वाली खबर आ रही है। लुधियाना के रायकोट के रहने वाले अर्पण खन्ना कनाडा में सांसद बन गए हैं। ओंटारियो प्रोविंस की ऑक्सफोर्ड सीट से वह उपचुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं। इस सीट पर पहले कंजरवेटिव पार्टी के डेव मकेंजी सांसद थे। बीते दिनी उनकी रिटायरमेंट होने के बाद सीट खाली हो गई थी। विशेष बात यह है कि इस सीट से पहली बार भारतीय परिवार का बेटा सांसद बना है। कनाडा की मुख्य विरोधी कंजरवेटिव पार्टी के अर्पण खन्ना ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी के प्रत्याशी डेविड हिल्डरली को 13574 मतों के मुकाबले 16144 मत हासिल करके जीत का परचम लहराया।

अर्पण खन्ना को 43 प्रतिशत वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लिबरल पार्टी के डेविड हिल्डरली को 36 प्रतिशत वोट ही मिल सक। रायकोट के सुभाष खन्ना कई दशकों पहले कनाडा जाकर बस गए थे। अर्पण खन्ना कनाडा में ही पैदा हुए और वकालत करने के बाद कनाडा की कंजरवेटिव पार्टी की सदस्यता हासिल की। पिछले 10 साल से पार्टी के लिए अथक मेहनत के दम पर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के बेहद करीबियों में गिने जाने लगे थे।

पिछला लेखपंजाब विजिलेंस ब्यूरो के एक्शन से पहले अंदरखाते सामूहिक छुट्टी पर गए सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार, पढ़ें
अगला लेखकरतारपुर में शर्मसार करने वाली घटना, जिम मालिक ने नशा देकर नाबालिग से किया कुकर्म, खुद बनवाई अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल, पढ़ें