होम देश पंजाब में हाइड्रोजन सिलिंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से...

पंजाब में हाइड्रोजन सिलिंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहला खन्ना, टायर फटने से हुआ हादसा

0

खन्ना, (punjabprotv) : पंजाब के खन्ना से बड़ी खबर है। खन्ना के गांव घुडानी के पास राड़ा साहिब रोड पर बुधवार देर रात करीब 11 बजे हाइड्रोजन सिलिंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग से कई सिलिंडरों में धमाके भी हुए जिससे आसपास के कई पेड़ भी आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग को कंट्रोल किया जिससे बड़ा हादसा टल गया। अगर और देर होती तो सड़क किनारे पेड़ों में लगी आग विकराल रूप धारण करके गांव के अंदर तक भी जा सकती थी।

जानकारी के अनुसार राजपुरा से हाइड्रोजन सिलिंडरों से भरा ट्रक रायकोट में किसी फैक्टरी में जा रहा था। ट्रक में 285 सिलिंडर थे। पायल से राड़ा साहिब जाते समय घुडानी गांव के पास ट्रक का टायर फट गया। जिससे बेकाबू ट्रक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद सिलिंडरों में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचाई। गांव के एक व्यक्ति ने आग को देख पुलिस और खन्ना फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग को कंट्रोल किया। फायर कर्मी सुखदीप सिंह ने बताया कि आग से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। आग को कंट्रोल करने में करीब पौना घंटा लगा

पिछला लेखPNL की खबर का असर, नाबालिग से कुकर्म करने वाले करतारपुर के जिम मालिक को पुलिस ने किया काबू, पढ़ें
अगला लेखजालंधर में चार दिन के लिए बंद रहेंगी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें, फगवाड़ा गेट समेत ये 12 मार्किटें होंगी बंद, इलेक्ट्रानिक वेलफेयर सोसायटी ने किया फैसला, पढ़ें