होम अजब गजब बड़ी खबर : कच्चे से पक्के किए गए अध्यापकों के लिए बड़ा...

बड़ी खबर : कच्चे से पक्के किए गए अध्यापकों के लिए बड़ा तोहफा, सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, पढ़ें

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : कच्चे से पक्के किए गए अध्यापकों को मान सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब सरकार ने इन अध्यापकों की तनख्वाह में बढ़ावा कर दिया है। सीएम भगवंत मान ने लाइव होकर इसका ऐलान किया है।

सीएम के बड़े ऐलान

-6337 एजुकेशन वलंटियर को 3500 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब उनकी तनख्वाह 15 हजार कर दी गई है।

-इसके अलावा जो 6 हजार रुपए लेते थे, उनकी 18 हजार रुपए हर महीने कर दी गई है।

-5337 एजुकेशन प्रोवाइडर जिन्हें 9500 रुपए मिलती थी, उनकी तनख्वाह 20500 रुपए कर दी गई है।

-जिन्होंने ईटीटी और एनटीटी वाले जो 10 हजार लेते थे, उनकी 22 हजार रुपए कर दी गई है।

-बीए, एमए और एमऐड वालों की तनख्वाह 11 हजार से 23, 500 रुपए कर दी गई है।

-1056 आईईवी वलंटियर्स की तनख्वाह 5500 थी, जिनकी अब 15 हजार रुपए कर दी गई है।

-छुट्टियों के पैसे नहीं कटेंगे, महिलाओं की हर साल सैलेरी में पांच प्रतिशत बढ़ौतरी होगी ।

पिछला लेखपंजाब में नहीं होगा वर्ल्ड कप 2023 का एक भी मैच, खेल मंत्री मीत हेयर हुए LIVE, बीजेपी पर लगाया खेलों में भी राजनीति करने का आरोप, देखें वीडियो
अगला लेखदुखद खबर : शादी समारोह से लौट रहे पंजाबी परिवार के साथ बड़ा हादसा, पिता और उसके दोनों बेटों की मौत, पढ़ें