होम अजब गजब पंजाब सरकार ने दो अहम बिलों को गवर्नर के पास भेजा, क्या...

पंजाब सरकार ने दो अहम बिलों को गवर्नर के पास भेजा, क्या गवर्नर करेंगे साइन या छिड़ेगा विवाद, पढ़ें

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब की राजनीति में इस समय बहुत कुछ उथल-पुथल चल रहा है। एक तरफ सरकार का जहां एसजीपीसी से टकराव चल रहा है तो दूसरी तरफ गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से सीएम भगवंत मान का छत्तीस आंकड़ा जारी है। अब इन हालातों में सरकार ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को 20 जून को पंजाब विधानसभा द्वारा पारित सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक और पंजाब पुलिस (संशोधन) विधेयक पास करने के लिए भेजा है।

राज्यपाल को भेजे गए दोनों बिल अहम और विवाद छेड़ने वाले हैं। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी पहले ही राज्यपाल से मिलकर गुरुद्वारा संशोधन विधेयक को मंजूरी न देने की अपील कर चुके हैं। इसके साथ ही पंजाब पुलिस संशोधन विधेयक राज्य को अपना पैनल बनाने और डीजीपी नियुक्त करने का अधिकार देता है। सीएम मान पहले ही गवर्नर पर बीजेपी की शह पर काम करने का आरोप लगा चुके हैं। अब यहां सवाल ये है कि क्या राज्यपाल इन बिलों पर मुहर लगाएंगे या फिर से कोई विवाद खड़ा हो सकता है। फिलहाल ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

पिछला लेखहिमाचल प्रदेश : शिमला में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत
अगला लेखजालंधर में तैनात डीआईजी पर ड्रग सप्लायर से 10 लाख रुपए लेने का आरोप, विजिलेंस ने किया केस दर्ज