जालंधर, (punjabprotv) : जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक फगवाड़ा मार्केट में प्रधान जॉय मलिक की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मार्किट की गर्मियों की छुट्टियां के बारे में फैसला लिया गया। इस बार गर्मियों की छुट्टियाँ 6 जुलाई से 9 जुलाई तक की जाएगी। इस दौरान फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, चाहार बाग, भगत सिंह चौक ओर पंजपीर बाज़ार की सभी दुकानें पुरी तरह से बंद रहेगी। इस मौके पर जॉय मलिक प्रधान, संजय कोचर, गगन छाबड़ा, मनोज कपिला, सुरेश गुप्ता, संजीव तलवाड़, टी सी एस बेदी, रमन मेहता, सतवीर लवली, राजन चोपड़ा, अशोक गुप्ता सेतिया, विशाल मलिक, भारत काकड़िया, हरमीत सिंह, पीयूष, बल्देव आहूजा, अवतार सिंह, जिममी, जुगनू चोपड़ा उपस्थित रहे।