न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : इस समय की बड़ी खबर कुंवारों के लिए आ रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। अब 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरुष और महिलाओं को हरियाणा सरकार ने पेंशन देने का फैसला लिया है। प्रदेश में अब 45 से 60 साल तक की उम्र और सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार तक के अविवाहित पुरुष और महिलाओं को 2750 रुपये की पेंशन मिलेगी। देश में हरियाणा ऐसा पहला राज्य हो गया है, जहां कुंवारों-विधुरों को सरकार पेंशन देगी।
हरियाणा में 71 हजार ऐसे लोग हैं, जो सीएम की इस घोषणा के दायरे में आएंगे। सरकार को इन पेंशन योजनाओं के लिए हर महीने 20 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। सालाना इस पेंशन योजना में 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार सरकारी खजाने पर पड़ेगा। सीएम ने कहा कि बजट की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। सभी लाभार्थियों को इस योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा।
सीएम ने जमीन के इंतकाल की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया है। इसके अलावा रजिस्ट्री के 10 दिन बाद तक पोर्टल पर सबको आपत्ति के लिए दिखेगा, अगर कोई आपत्ति नहीं होती तो उसका इंतकाल हो जाएगा। इसके अलावा सीएम ने SDM और DRO को भी जमीनों की रजिस्ट्री करने की शक्तियां दी हैं।