होम अजब गजब अमेरिका में सड़क हादसे दौरान दो भारतीय युवकों को मौत, एक युवक...

अमेरिका में सड़क हादसे दौरान दो भारतीय युवकों को मौत, एक युवक पंजाब के इस शहर से था, पढ़ें

0

कैलिफोर्निया, (punjabprotv) : अमेरिका से एक दुखद खबर आ रही है. कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली के ट्रेसी शहर में शुक्रवार रात 9:45 बजे एक तेज रफ्तार टेस्ला कार की फायर हाइड्रेंट के लाथ लेन रोड पर टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार पेड़ से टकराई और कुछ ही सेकंड में कार में आग लग गई। कार में सवार दो भारतीय युवक अरविंद राम (37) (महाराष्ट्र) और अमरीक सिंह वांदर (34) गांव वांदर (कोटकपुरा) पंजाब की जलकर मौत हो गई।

उनकी कार के पीछे दूसरी कार में उनके अन्य दोस्त आ रहे थे, जिन्होंने अपने दोस्तों को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कार लॉक हो गई और आग की लपटों के कारण वे कुछ नहीं कर सके। गाड़ी अरविंद राम चला रहा था। मृतक युवक पेशे से इंजीनियर था। ये दोनों युवक बहुत मेहनती थे और अमरीक सिंह वांदर तो शहर की राजनीति में भी सक्रिय था।

पिछला लेखचंडीगढ़ ने कभी नहीं देखी ऐसी बारिश, पहली बार 24 घंटे में 322.2 MM बरसात, सुखना लेक से छोड़ा गया पानी
अगला लेखपंजाब में बारिश का कहर, 6 शहरों में रेड अलर्ट जारी, लुधियाना-जालंधर समेत 6 जिलों में हुआ ऑरेंज अलर्ट, मंत्री हरजोत बैंस बोले-‘दाता जी मेहर करो’