होम अजब गजब पंजाबी लोक गायक सुरिंदर छिंदा की हालत नाजुक, डाक्टरों ने वेंटिलेटर पर...

पंजाबी लोक गायक सुरिंदर छिंदा की हालत नाजुक, डाक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा, पढ़ें

0

लुधियाना, (punjabprotv) : पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा की अचान तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें दीप अस्पताल, मॉडल टाउन लुधियाना में भर्ती कराया गया। बता दें कि इस दौरान डॉक्टरों ने छिंदा को वेंटिलेटर पर रखा है। शिंदा की गंभीर हालत के ठीक होने के लिए प्रशंसक भी प्रार्थना कर रहे हैं। इसके अलावा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारे कलाकार से मिलने अस्पताल पहुंचे।

उनके करीबी दोस्त अमरजीत टिक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि शिंदा का कुछ दिन पहले ओरिसन अस्पताल में एक छोटा सा ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद संक्रमण अचानक बढ़ गया। इससे उन्हें सांस लेने आदि में दिक्कत हो रही थी। उनकी हालत में सुधार न होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई गायक भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं। सोमवार को सांसद हंसराज हंस उनसे मिलने पहुंचे।

बता दें कि सुरिंदर शिंदा ने ‘पुत जट्टां दे’, ‘ट्रक बिलिया’, ‘बलबीरो भाभी’, ‘केहर सिंह दी मौत’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं। वह पंजाबी गायक कुलदीप मानक के सहयोगी रहे हैं। शिंदा ने दिवंगत पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला, गिल हरदीप और उनके बेटे मनिंदर शिंदा को संगीत सिखाया। खास बात यह है कि सुरदीन शिंदा के गाने आज भी दर्शक सुनना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि सुर्दिन्र शिंदा अब तक संगीत जगत से जुड़े हुए थे. वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने प्रशंसकों के बीच हमेशा सक्रिय रहते हैं।

पिछला लेखजालंधर में मोटरसाइकिल को बचाते समय खुद डूबा 24 साल का अर्शदीप, 12 घंटे बाद भी लापता, पढ़ें
अगला लेखबारिश का कहर : हिमाचल की स्पीति घाटी में फंसे विदेशी समेत 300 पर्यटक, हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू शुरू, पढ़ें