होम अजब गजब पल में खत्म हुआ परिवार : कोटकपुरा में बारिश की वजह से...

पल में खत्म हुआ परिवार : कोटकपुरा में बारिश की वजह से घर की छत गिरी, पति-पत्नी और चार साल के बेटे की मौत, पढ़ें

0

फरीदकोट, (punjabprotv) : पंजाब के कोटकपुरा से दुखद खबर है। देवीवाला रोड स्थित वार्ड नंबर 8 में एक घर की छत गिरने से पति-पत्नी और उनके 4 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। मृतका सात महीने की गर्भवती भी थी। जानकारी के मुताबिक कोटकपूरा शहर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले गुरप्रीत सिंह मंगलवार रात अपनी पत्नी कर्मजीत कौर और चार वर्षीय बेटे गैवी के साथ घर में सो रहा था।

पड़ोसियों की 15 वर्षीय लड़की मनीषा भी उनके घर में ही सो रही थी। बुधवार सुबह करीब चार बजे अचानक कमरे की छत गिर गई। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और बड़ी मुश्किल के साथ सभी को मलबे से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया लेकिन गुरप्रीत सिंह, कर्मजीत कौर और गैवी की मौत हो गई जबकि मनीषा अभी उपचाराधीन है।

मृतक गुरप्रीत सिंह के पिता राम रक्खा ने बताया कि बारिश के कारण छत कमजोर होने की वजह से यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम वीरपाल कौर ने कहा कि जिला प्रशासन व सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जा रही है।

पिछला लेखपंजाब में 8वीं कक्षा की छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या, इंस्टाग्राम पर लाइव हुआ आरोपी, पढ़ें
अगला लेखजालंधर : अरोड़ा आयरन मिल एवं चावला सेल्स कारपोरेशन के फाउंडर अमरजीत सिंह चावला का निधन, आज होगा संस्कार