होम अजब गजब जालंधर : अरोड़ा आयरन मिल एवं चावला सेल्स कारपोरेशन के फाउंडर अमरजीत...

जालंधर : अरोड़ा आयरन मिल एवं चावला सेल्स कारपोरेशन के फाउंडर अमरजीत सिंह चावला का निधन, आज होगा संस्कार

0

जालंधर, (punjabprotv) : अरोड़ा आयरन मिल एवं स्टील रॉलिंग मिल और चावला सेल्स कारपोरेशन के फाउंडर अमरजीत सिंह चावला का निधन हो गया है। अमरजीत चावला प्रितपाल सिंह चावला के बड़े भाई थे। वह अपने पीछे दो बेटे इकजोत सिंह चावला, मोंटी चावला और परिवार को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार मॉडल टाउन के श्मशामघाट में आज दोपहर 4.30 बजे होगा। उनके निधन पर शहर की राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने दुख प्रकट किया है।

पिछला लेखपल में खत्म हुआ परिवार : कोटकपुरा में बारिश की वजह से घर की छत गिरी, पति-पत्नी और चार साल के बेटे की मौत, पढ़ें
अगला लेखपंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अब इतनी तारीख तक रहेंगी छुट्टियां, मंत्री हरजोत बैंस ने किया ऐलान