मनाली, (punjabprotv) : हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश से पूरे राज्य में भारी नुकसान हुआ है. कूदरत के इस कहर में कई लोगों ने जान भी गवाई है. वहीं ड्रोन से लिया गया एक में वीडियो बाढ़ प्रभावित मनाली की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें तबाही का मंजर देखा जा सकता है. ड्रोन से ली गई वीडियो में बर्बाद हुए बुनियादी ढांचे और ब्यास नदी को दिखाया गया है. दिखाया गया है कि किस तरह से नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है और उसके रास्ते में आने वाली हर चीज को वो बहा ले गई है.
बड़े पैमाने पर निकासी अभियान में कसोल और उसके आसपास फंसे 3,000 से अधिक लोगों सहित 25,000 से अधिक लोगों को कुल्लू और मनाली से सफलतापूर्वक निकाला गया है. इसके अतिरिक्त, लाहौल के सिस्सू में फंसे 52 स्कूली बच्चों और किन्नौर जिले सहित विभिन्न स्थानों पर फंसे 100 ट्रैकरों को भी बचाया गया है.
Drone Footage of Flood ravaged Manali . @umashankarsingh @SatwantAtwal @ANI @himachal_queen @aajtakjitendra @TTRHimachal pic.twitter.com/evfSchaYRL
— Abhishek Trivedi (@atrivedi21) July 12, 2023