सिडनी, (punjabprotv) : ऑस्ट्रेलिया में आए दिन खालिस्तान समर्थक भारतीय लोगों को निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार को भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. दरअसल, आस्ट्रेलिया के सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में खालिस्तान समर्थकों ने एक भारतीय छात्र पर बेरहमी से हमला किया है.
ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार खालिस्तानी चरमपंथी गतिविधियों के विरोध में आवाज उठाने के बाद भारतीय छात्र को निशाना बनाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 23 वर्षीय भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों ने कथित तौर पर लोहे की रॉड से पीटा है. आरोप है कि भारतीय छात्र का पिटाई करते हुए हमलवार खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे.
पढ़ाई के साथ-साथ ड्राइवर का काम करने वाले पीड़ित छात्र ने बताया कि कि जैसे ही मैं अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठा पता नहीं कहां से खालिस्तानी समर्थक आ गए. जब पीड़ित ने हमले का विरोध करना चाहा तो उसे वाहन से उतारा और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया.