कपूरथला, (punjabprotv) : पंजाब के कपूरथला से बड़ी खबर है. सुल्तानपुर लोधी से विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह ने शुक्रवार देर रात भरोआणा के नजदीक धुस्सी बांध को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मेरे हलके के लोग खतरे में थे, इसलिए लोगों के साथ मिलकर खुद बांध तोड़ दिया है। बांध तोड़ने से पहले विधायक ने ड्रेनेज विभाग व स्थानीय पुलिस को सूचित किया कि विभाग खुद बांध को तोड़े।
विधायक राणा इंद्र प्रताप के अनुसार उनके क्षेत्र में लोग बाढ़ के पानी से खतरे में हैं और प्रशासन बेखबर है। विधायक की इस गतिविधि पर एसडीएम सुलतानपुर लोधी चंद्राज्योति ने बताया कि वह जांच कर ही कुछ बता सकती हैं।
वहीं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष करनजीत सिंह आहली ने धुस्सी बांध को तोड़ना गलत बताया है क्योंकि बांध सरकारी है और प्रशासन की मंजूरी के बिना इसे तोड़ना गैर कानूनी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बांध तोड़ने वाले विधायक और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
शुक्रवार को ही कनाडा से लौटे हैं विधायक
विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को ही कनाडा से लौटे हैं। आते ही वह अपने क्षेत्र सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ का जायजा लेने पहुंच गए। वहां आठ गांवों के लोगों ने उनको बाढ़ के पानी से आ रही परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद विधायक ने ड्रेनेज विभाग को सूचित किया और कहा कि धुस्सी बांध को तोड़ा जाए ताकि बाढ़ का पानी सतलुज दरिया से होते हुए हरिके हेड वर्कस की ओर चला जाए।