चंडीगढ़, (punjabprotv) : कई सालों से शिक्षा विभाग में काम कर रहे शिक्षकों को पंजाब सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. शिक्षा विभाग में कच्चे तौर पर लगाए गए 12500 शिक्षकों को अब पंजाब सरकार ने पक्का कर दिया है. सीएम भगवंत मान ने आज इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. जानकारी के मुताबिक पंजाब शिक्षा विभाग में ये शिक्षक लंबे समय से कम वेतन में काम कर रहे थे. इनकी सेवाएं अब नियमित होने के बाद इनका वेतन भी बढ़ जाएगा. सीएम मान ने आज ईटीटी, एनटीटी, बीएड शिक्षकों और आईई वॉलंटियर को सेवाएं पक्की करने संबंधी ऑर्डर की कॉपी सौंपी.
एजुकेशन वालंटियर्स की बढ़ाई थी सैलरी
वहीं आपको बता दें कि पिछले महीने ही पंजाब सरकार की तरफ से 6,137 एजुकेशन वालंटियर्सकी सैलरी बढ़ाई थी. जहां उनका वेतन 3,500 रुपए था उसे बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया गया था. वहीं एजुकेशन गारंटी स्कीम में काम करने वालों कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ाया गया था. जिनका वेतन 6000 रुपए था उसे बढ़ाकर 18000 रुपए कर दिया गया था. एजुकेशन प्रोवाइडर्स का वेतन 10,250 से बढ़ाकर 22 हजार रुपए कर दिया गया था. इसके अलावा सरकार की तरफ से कहा गया था कि सभी कर्मचारी अब 58 साल तक काम करने योग्य होंगे और उनके छुट्टियों के पैसे भी नहीं कटेंगे.