होम अजब गजब जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में फटा बादल, कई घरों को पहुंचा नुकसान,...

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में फटा बादल, कई घरों को पहुंचा नुकसान, इसी रास्ते से अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल जाते हैं भक्त, पढ़ें

0

गांदरबल, (punjabprotv) : जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटने की जानकारी सामने आ रही है. बादल फटने से इलाके में बसे हुए कई घरों को नुकसान पहुंचने और लोगों के फंसे होने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय प्रशासन ने इस सिलसिले में घरों में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया है. बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए जब श्रीनगर से बालटाल की तरफ जाते हैं तो गांदरबल जिला रास्ते में पड़ता है.

इस साल ऐसा पहली बार नहीं है कि जम्मू कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई हो. बीते एक महीने में पहले भी ऐसा हो चुका है. शुक्रवार (28 जुलाई)  दोपहर को डोडा जिले के गंदोह के कलजुगासर इलाके में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ में एक पैदल पुल बह गया था. जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास सटे कलजुगासर गांव में बादल फट गया जिससे कई गांव अब सड़क रास्ते से कट गये हैं और उनका आवागमन बाधित हो गया है.

पिछला लेखपंजाब में बेरहम पिता ने 14 महीने की बच्ची को उतारा मौत के घाट, गला घोंटकर की हत्या
अगला लेखलोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने किया राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ऐलान, लिस्ट में 13 उपाध्यक्ष और 8 महामंत्री, पढ़ें