न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : पंजाब से इस समय की बड़ी खबर है। समराला के गांव ढिल्लवां में महज 50 रुपये को लेकर हुए झगड़े में एक साथी ने दूसरे साथी को डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. दोनों शराब के नशे में झगड़ रहे थे. मृतक की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले शिवनाथ मुखिया (45) के रूप में की गई है. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी इनरजीत मुखिया निवासी जिला बारा (नेपाल) को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी वरियाम सिंह ने बताया कि शिवनाथ मुखिया और इनरजीत दोनों ढिलवां गांव में खेतों में काम करते थे और मोटर पर रहते थे. बीती रात दोनों शराब लेकर आए और पीने लगे. शराब पीने के दौरान इनरजीत ने शिवनाथ से एक पैग और लगाने को कहा. शिवनाथ ने पैग लगाने से मना कर दिया. पैग नहीं लगाने पर इनरजीत उससे 50 रुपये की मांग करने लगा.
50 रुपये नहीं देने पर इनरजीत ने मोटर पर पड़े डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसने इतनी बेरहमी से पीटा कि शिवनाथ मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई. इनरजीत भी शराब के नशे में पूरी रात मोटर पर गिरा रहा. सुबह सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां गयी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया।