होम अजब गजब बहादुरगढ़ प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेने आए कमांडो की गोली लगने से...

बहादुरगढ़ प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेने आए कमांडो की गोली लगने से मौत, अमृतसर का था 28 वर्षीय मनजीत

0

न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : पंजाब के बहादुरगढ़ स्थित कमांडो प्रशिक्षण केंद्र में गोली चलने से ट्रेनिंग ले रहे कमांडो की मौत हो गई। मृतक 28 वर्षीय मनजोत सिंह अमृतसर के रहने वाले थे। घटना शाम करीब पांच बजे की है। गोली कमांडो के सिर में लगी है। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बहादुरगढ़ पुलिस चौकी और थाना सदर से पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू की। मनजोत सिंह साल 2020 में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। करीब महीना भर पहले ही वह पटियाला के बहादुरगढ़ स्थित कमांडो प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेने आए थे।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि कमांडो मनजोत एसएलआर साफ कर रहे थे और इसी दौरान गलती से गोली चल गई, जो सीधे कमांडो के सिर में जाकर लगी। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जांच पूरी होने पर ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

पिछला लेखकनाडा से गुरदासपुर पहुंचा रजत का शव, वैंकूवर पहुंचने के 21 दिन बाद हार्टअटैक से हो गई थी मौत, बहनों ने सहरा सजा-राखी बांधकर भाई को किया विदा
अगला लेखमानसा की परनीत कौर ने विश्व तीरंदाज़ी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, खेल मंत्री मीत हेयर ने दी बधाई