होम अजब गजब पंजाब में 271 इमीग्रेशन कंपनियां निकली फर्जी, मान सरकार ने दिए केस...

पंजाब में 271 इमीग्रेशन कंपनियां निकली फर्जी, मान सरकार ने दिए केस दर्ज करने के आदेश, पढ़ें

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब में गैर कानूनी तरीके से चल रहीं इमीग्रेशन कंपनियों, ट्रैवल एजेंट संस्थाओं व आइलेट्स कोचिंग सेंटरों पर मान सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार की जांच में 271 इमीग्रेशन कंपनियां गैर कानूनी पाई गई हैं, जिनमें से 25 पर एफआईआर तक दर्ज हुई हैं। यह जानकारी एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दी।

उन्होंने कहा यह चेकिंग मुहिम हर हाल में दस सितंबर तक पूरी की जाएगी, जो संस्थाएं, एजेंसियां सही तरीके से यानी कानून और निर्धारित शर्तों के अंतर्गत काम करने की इच्छुक हैं, उनको निर्धारित शर्तें पूरी करने का मौका दिया जाएगा।

अब तक 7179 ट्रैवल एजेंटों, एजेंसियों, दफ्तरों की जानकारी एकत्रित की गई है। इस चेकिंग के दौरान 271 संस्थाएं गैर कानूनी पाई गईं। कुछ समय पहले कनाडा में पढ़ाई के लिए गए 750 के करीब विद्यार्थी उस समय दिक्कत में आ गए थे, जब उन्हें पता चला था कि भारत के ट्रैवल एजेंटों ने उनके साथ धोखा किया है। राज्य सरकार ने इस चीज से सबक लेते हुए ट्रैवल एजेंटों व इमीग्रेशन कंपनियों के खिलाफ चेकिंग मुहिम के आदेश दिए थे।

पिछला लेखराघव चड्ढा का बड़ा आरोप, बोले-राहुल की तरह मेरी सदस्यता भी छीनना चाहती है बीजेपी, लेकिन ये आवाज दबेगी नहीं…
अगला लेखअजीत अखबार के संपादक डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द को विजिलेंस ने फिर से भेजा नोटिस, इस दिन पेश होने के लिए कहा, पढ़ें