नई दिल्ली, (punjabprotv) : राज्यसभा से विशेषाधिकार हनन के नोटिस पर आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर उन्होंने कहा, भाजपा असत्य को सत्य बनाने में लगी हुई है। मेरे खिलाफ भी ऐसा ही झूठा आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा वाले लगातार मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।
राघव ने आगे कहा, रूल बुक के मुताबिक किसी भी सेलेक्ट कमेटी के लिए कोई भी सांसद किसी का भी नाम प्रस्तावित कर सकता है। इसके लिए न हस्ताक्षर चाहिए और न ही किसी की सहमति। राघव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वो उस कागज को लेकर आएं, जिस पर मैंने किसी के हस्ताक्षर किए हैं। राघव ने कहा कि जैसे राहुल गांधी की सदस्यता छीनी गई थी, वैसा ही मेरे साथ भी करना चाहते हैं, लेकिन ये आवाज दबेगी नहीं।