चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में आज पंजाब केबिनेट की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मान सरकार ने कई अहम फैसले लिए है, जिसके बारे मुख्यमंत्री मान ने खुद जानकारी दी है। बैठक में राज्य की सड़कों पर लोगों की सुरक्षा के लिए ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा हर जिले के पार्क में शहीद स्मारक बनाया जाएगा। वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लोगों की सेवा के लिए पंजाब सरकार के सहायता केंद्र को मंजूरी दी गई है।