न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : राष्ट्रीय राजमार्ग-154ए पठानकोट को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के चंबा व डलहौजी से जोड़ता है। मगर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। इसके बाद ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर वाया छोटी धार सिहुंता से निकाला जा रहा है। कहा जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में अगले तीन दिन लगातार बारिश है, जिससे हालात बेहद खतरनाक है।
थाना धारकलां की प्रभारी प्रीति ने बताया कि शनिवार को पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण दुनेरा के कैंची मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग धंस गया है। इसके बाद वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने और डलहौजी-चंबा जाने वाले यात्रियों और वाहनों को छोटी धार से वाया सिहुंता चंबा भेजा जा रहा है।
मौसम विभाग एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और शिमला जिले के ऊपरी हिस्से में लगातार बारिश और बादल फटने का अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग की एडवाइजरी बताती है कि इन इलाकों में तेज से तेज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।