चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में बाढ़ के मद्देनज़र हालात काबू में हैं और राज्य सरकार समूची स्थिति पर पैनी नज़र रख रही है। यहाँ जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण राज्य सरकार लगातार हिमाचल सरकार और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ( बी. बी. एम. बी.) के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि पौंग डैम और रणजीत सागर डैम में स्थिति पूरी तरह काबू में है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोगों के जान- माल की रक्षा करना राज्य सरकार का नैतिक फ़र्ज़ बनता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार लोगों की मदद करने के लिए वचनबद्ध है और इस काम में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के दूर-दूराज के इलाकों में बैठे हरेक व्यक्ति तक राहत पहुंचायी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में राहत यकीनी बनाई जा रही है जिससे लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे हालात काबू में हैं परन्तु राज्य के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कामों को अभी भी प्राथमिकता दी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि वह हालात पर निजी तौर पर नज़र रख रहे हैं और लोगों की तकलीफ़ों को घटाने के लिए हर कोशिश की जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब को मुश्किल हालात में से दृढ़ता से निकलने के लिए जाना जाता है और कुदरत की इस आपदा के कारण बनी चुनौती पर भी हम जीत हासिल करेंगे।